Class 7 Subject hindi
1.निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए 12
क.'भीड़ के कान नहीं होते' का क्या आशय है
ख. कुछ लोग अपने दुखों की गठरी फेंकने की बजाय उसे वापस क्यों ले गए
ग.आशा की पिटाई होने पर उसे क्या करना चाहिए था घ.'क्यों निराश हुआ जाए' के द्वारा लेखक क्या संदेश देना चाहता है
2. बहुविकल्पीय प्रश्न 4
क.तेल शब्द का मूल अर्थ क्या है
अ. तेल का विकार। ब. पेर कर निकाला गया विकार स. केरोसिन। द. पीसा हुआ
ख.लेखक क्या देख रहा था
अ.दृश्य ब.चलचित्र स.स्वप्न द.चित्र
ग.सार्थको को किसमे चलकर आना पड़ता था
अ. नाले से ब.तालाब से। स.नदी से द.नहर से घ.पोथी का पहला चित्र किसका था
अ.इंद्रजाल ब.मायाजाल
स.वैकुंठ द.इसमें से किसी का नहीं 3.रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए 4
क. पहले लक्खू .................... के लालच से अच्छा काम करता था
ख.बस में बैठे लोगों ने .................... की बातें शुरू कर दी
ग. उन्होंने मेरा जोरदार ..................... किया
घ. उसे मालूम था कि किसने ......................चुराई है 4.सही कथन के सामने सही( √) तथा गलत कथन के सामने गलत (×)का चिन्ह लगाओ। 4
क. अच्छे स्वभाव से सब लोग खुश होते हैं। ( )
ख.लेखक ने ड्राइवर को पीटने से बचाया ( )
ग. कंडक्टर जान बचाकर भाग गया ( )
घ.नीरज अर्थ संकोच का उदाहरण है ( )
5.(क).दो दो पर्यायवाची शब्द लिखो
जली कटी, स्कूल, सहेली, साहस, मदद (ख).विलोम शब्द लिखो 6
आशा, खुश, अच्छा, सहमत, बड़ा, मोटा 6.(क).सुमेल कीजिए
रक्षा का। समर्पण
मानव। मत माथा
कायर न मोल है
पटक मत बन
आत्म अनमोल है
(ख).शब्दार्थ लिखो
उजागर, विराजे, तरसना, जौहरी, डिबियाॅ
Comments
Post a Comment