class 3 Subject hindi
1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए 16
क. मोहन किसके मुंह से तारीफ सुनकर प्रसन्न हुआ
ख. अकबर ने दोनों दरबारियों से क्या पूछा
ग. रिचा मम्मी के साथ कहां और क्यों गई
घ. ऊंट रेगिस्तान में आसानी से कैसे चल लेता है
2. बहुविकल्पीय प्रश्न
क. चलते चलते मोहन ............. पहुंचा
अ. जंगल। ब. राजधानी। स. गांव। द. शहर
ख. उस घोसले के नीचे एक .............. था
अ. चबूतरा ब.कुआं। स. तालाब द. घर
ग. वहां से उन्होंने ............... रंग का एक फ्रॉक पसंद किया
अ. लाल ब. काला स.पीला द.नीला
घ. सवारी के लिए ............. को काम में लाया जाता है
अ. हाथी। ब. खच्चर स. ऊंट। द.यह सभी
3. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए 8
क. एक दिन भोलू हिरण ........... में चरने गया
ख. गाय एक उपयोगी ............... है
ग. शरद ................ हुआ घर आया
घ. सड़क पर एक आदमी ........... बेच रहा था
4.(क) निम्नलिखित पंक्तियों को पूर्ण कीजिए। 6
अ. वह अपनी.................................................. है
ब. वन में ................................................ रहते हैं
(ख) शब्द अर्थ लिखो. 5
कदर, पूर्ण, मदद, पैसेंजर, खूंखार
5. सुमेल कीजिए। 8
खूंखार गैड़ा
नाक पर सिंग। शेर
पेट में थैली मछलियां
तालाब में। कंगारू
6. सही कथन के सामने सही (√)तथा गलत कथन के सामने गलत(×) का चिन्ह लगाओ
क. चुनमुन चूहे ने जाल को काट दिया ( )
ख.चुनमुन चूहा उड़कर घर पहुंचा ( )
ग. दोनों दरबारी दु:खी होकर घर लौटे ( )
Comments
Post a Comment