Class 3 subject Gk
1.निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए 20
क.पांच नारी गौरव के नाम लिखो
ख. कृष्ण और सुदामा की मित्रता कैसे हो गयी
ग.स्वामी जी स्वदेश लौटकर किसी की प्रशंसा किये
घ.करो या मरो किसने कहा
2.रिक्त स्थानों की पूर्ति करो 10
क.राम .................. सा मुझे बना दो
ख.हिरणी का बच्चा केवल .................. दिनों का था ग.श्री कृष्ण .......................... के राजा बने
घ. इतना कह कर अमन .................. में चला गया ड़ ड़ .साहसी पुरुष ................... मृत्यु से भी भयभीत नहीं होता
3.सही कथन के सामने सही (√)तथा गलत कथन के सामने गलत (×)का चिन्ह लगाइए 10
क. साहसी व्यक्ति का सभी सम्मान करते हैं
ख. शिक्षक अमन को बहुत डांटते थे
ग. यह बात पास में बैठे जापानी व्यक्ति ने नहीं सुना घ.सुदामा कृष्ण से मिलने द्वारिका गए
ड़. प्रत्येक वाणी में ईश्वर का निवास है
4. सही विकल्प चुने10
क. स्वामी ने यात्रा कैसे किया
अ. रेलगाड़ी ब.जलयान। स. वायुयान ख.किसके दु:ख दर्द को मिटाया गया है
अ. दु:खी का ब.सुखी का स.सबका ग.अमन के पिताजी ने कहां प्रवेश किया
अ. कमरे में ब. बगीचे में स.स्कूल में घ.स्वामी जी को क्या खाने की इच्छा हुई
अ.मिठाई ब. फल स.बपूरी
ड़. कपिल कैसा व्यक्ति था
अ.सुस्त ब.अमीर। स. गरीब
Comments
Post a Comment