WORD PAD ALL MENU
WordPad File menu
WordPad file menu in hindi
- या इसका shortcut keys Alt+F को प्रेस करे , इससे भी आपका file menu open हो जायेगा
- file menu में कुल 9 कमांड्स होते हैं
1. NEW :-------
- इस कमांड की सहायता से आप wordpad के अन्दर एक नया डाक्यूमेंट्स ला सकते है
- सबसे पहले File menu में जाये या ALT+F shortcut keys को प्रेस करे
- अब new पर क्लिक करे या इसका shortcut keys Ctrl+N को प्रेस करे
2. OPEN :------
- इसकी सहायता से wordpad में डाक्यूमेंट्स को open कर सकते हैं
- सबसे पहले File menu में जाये या ALT+F shortcut keys को प्रेस करे
- अब open पर क्लिक करे या इसका shortcut keys Ctrl+O को प्रेस करे
- अब open का छोटा विंडो खुल जायेगा
- उसमे अपना डाक्यूमेंट्स चुने
- अब open पर क्लिक करे
. SAVE :-------
- इसकी सहायता से आप आप कोई भी फाइल एक ही नाम से सेव कर सकते हैं |
- अब कोई भी फाइल open कर उसमे एडिटिंग करे उसके बाद
- File menu में जाये या ALT+F shortcut keys को प्रेस करे
- अब save पर क्लिक करे या इसका shortcut keys Ctrl+S को प्रेस करे
4. SAVE AS :-----
- इस कमांड की सहायता से आप पहले से सेव की गए फाइल को एडिटिंग कर किसी दुसरे name से आप उसे सेव कर सकते है
- इसके द्वारा आप नए फाइल को भी नए नाम से सेव कर सकते है
- अब कोई भी फाइल open कर उसमे एडिटिंग करे या नया फाइल बनाये
- अब File menu में जाये या ALT+F shortcut keys को प्रेस करे
- अब save as पर क्लिक करे
- अब folder सेलेक्ट कर ले
- अब name type करे
- उसके बाद सेव पर क्लिक कर दे
- इसमें ये फायदा है की जैसे ही cursor को save as के पास ले जायेंगे तो आपको उस फाइल को सेव करने के लिए rtf ,txt , xml etc फॉर्मेट मिलते हैं
5. PRINT :-------
- इसकी सहायता से wordpad में फाइल को print कर सकते है
- सबसे पहले wordpad में उस फाइल को open कर ले
- अब File menu में जाये या ALT+F shortcut keys को प्रेस करे
- अब print पर क्लिक करे या इसका shortcut keys Ctrl+P को प्रेस करे
- अब आपके सामने print का एक छोटा सा विंडो खुल जायेगा उसमे आपको select printer में आपको अपना प्रिंटर चुनना है
- उसके बाद page range में आपको पेज का number डालना है की आपको कौन कौन सा पेज print करना है
- उसके बाद number of copies में कितने पेज print करना है उसका number डाल दे
- उसके बाद print पर क्लिक कर दे
- इतना करते ही आपके प्रिंटर से वो पेज प्रिंटआउट होकर निकल जायेगा
- आपको print पर क्लिक करना है
6. Page Setup :-------
- इस कमांड का प्रयोग हम किसी फाइल को print setup के लिए करते हैं |
- सबसे पहले wordpad में फाइल को open कर ले
- अब File menu में जाये या ALT+F shortcut keys को प्रेस करे
- अब page setup पर क्लिक करे
- इसमें आपको page size सेलेक्ट करनी है
- उसके बाद orientation में आपको portrait या landscape को चुनना है
- उसके बाद margins में top ,bottom , left , right में आपको अपने मर्जी अनुसार संख्या डालना है
- इसके बाद ok पर क्लिक करे
7. Send in Email :---------
- इस कमांड की सहायता से आप wordpad में open किये हुए फाइल को डायरेक्ट किसी को mail कर सकते हैं
- इसको use करने के लिए आपके लैपटॉप में mail सॉफ्टवेयर डाउनलोड होना चाहिये
- पहले फाइल को open कर ले
- अब File menu में जाये या ALT+F shortcut keys को प्रेस करे
- अब send in email पर क्लिक करे
- अब अपने अनुसार सारा form fill कर send कर दे
8. About wordpad :-----
- इसकी सहायता से आप wordpad का इतिहास जान सकते हैं |
- अगर आपको जानना है की यह सॉफ्टवेयर किसने बनाया , कब बना etc तो इस कमांड का प्रयोग करे
- File menu में जाये या ALT+F shortcut keys को प्रेस करे
- अब about wordpad पर क्लिक करे
- इसके लिए आपका लैपटॉप इन्टरनेट से कनेक्ट होना चाहिए , इसके बारे में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- इतना करते ही आपको browser पर ले जायेगा और wordpad की पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी
9. EXIT :-------
- इससे आप wordpad को close कर सकते हैं |
- सबसे पहले File menu में जाये या ALT+F shortcut keys को प्रेस करे
- अब exit पर क्लिक करे या इसका shortcut keys Alt+F4 को प्रेस करे
- इतना करते ही wordpad close हो जायेगा
What is The Shortcut Keys of file menu ?
| File menu command | Shortcut keys |
|---|---|
| NEW | Ctrl+N |
| OPEN | Ctrl+O |
| SAVE | Ctrl+S |
| SAVE AS | No shortcut keys |
| Ctrl+P | |
| Page Setup | No shortcut keys |
| Send in Email | No shortcut keys |
| About Wordpad | No shortcut keys |
| EXIT | Alt+F4 |
निष्कर्ष
WordPad Home menu पूरी जानकारी हिंदी में || WordPad Tutorial
आज यहाँ हम आपलोगों को wordpad के home menu के बारे में विस्तार से बतलाने वाले हैं , wordpad के home menu के हर एक कमांड की जानकारी आपलोगों को यहाँ फोटो के साथ सरल भाषा मे बतलाने वाले हैं | अगर आपलोगों को wordpad के फाइल menu के बारे में पढ़ना है तो यहाँ क्लिक करे | अगर आपने इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ा तो मेरा विश्वास है की आपलोगों को wordpad के home menu के बारे में जानने के लिए कही और जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी तो चलिए जानते है wordpad के home menu के बारे में 👇👇
WordPad home menu in hindi
- सबसे पहले आप अपने लैपटॉप में wordpad को open कर लीजिये , अगर आपको wordpad open करना नहीं आता तो उस पर भी मैं पहले से आर्टिकल लिख चूका हूँ उसे पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे |
- menu bar में आपको home लिखा होगा उस पर क्लिक करे या इसका shortcut keys Alt+H को प्रेस करे |
- इतना करते ही wordpad में home menu open हो जायेगा
- wordpad का home menu कुल 5 भागो में बटा हुआ होता है|
- CLIPBOARD
- FONT
- PARAGRAPH
- INSERT
- EDITING
1. CLIPBOARD :-----
- CUT :---- इस कमांड की सहायता से आप किसी words या फोटो को एक जगह से काटकर दुसरे जगह paste कर सकते हैं
- सबसे पहले किसी word या फोटो को सेलेक्ट करे
- अब cut पर क्लिक करे या इसका shortcut keys Ctrl+X को प्रेस करे
- इतना करते ही वो word या फोटो वहां से cut हो जायेगा
- याद रखे cut किये हुए word या फोटो को सिर्फ एक ही बार कही paste कर सकते हैं
- COPY :----- इस कमांड की सहायता से आप किसी word या फोटो को copy कर दुसरे जगह paste कर सकते हैं
- सबसे पहले किसी word या फोटो को सेलेक्ट करे
- अब copy पर क्लिक करे या इसका shortcut keys Ctrl+C को प्रेस करे
- इतना करते ही वो word या फोटो वहां से copy हो जायेगा
- याद रखे copy किये हुए word या फोटो को कही भी अनगिनत paste कर सकते हैं
- PASTE :----- इस कमांड की सहायता से आप किसी cut या copy किये गए word या फोटो को कही भी paste कर सकते हैं
- सबसे पहले किसी words या फोटो को cut या copy करे
- अब जहाँ भी उस word या फोटो को paste करना है वहां पर cursor ले जाएँ
- अब paste पर क्लिक करे या इसका shortcut keys Ctrl+V को प्रेस करे
2. FONT :-----
- Font family
- Font size
- Grow font
- Shrink font
- Bold
- Italic
- Underline
- Strikethrough
- Subscript
- Superscipt
- Text color
- Text highlight color
- Font family :---- इस कमांड की सहायता से आप किसी words का style बदल सकते हैं
- किसी words को सेलेक्ट करे
- font family पर क्लिक कर style सेलेक्ट करे
- इतना करते ही उस word का style बदल चूका होगा |
- Font size :-----इसकी सहायता से words का साइज़ अपने अनुसार बड़ा या छोटा कर सकते हैं
- सबसे पहले आप किसी word को सेलेक्ट करे
- अब font साइज़ पर क्लिक करके अपने मन अनुसार font साइज़ का संख्या चुने
- इसके बाद आपका word का साइज़ बड़ा या छोटा हो जायेगा
- Grow font :----- इसकी सहायता से words के साइज़ को बड़ा कर सकते हैं
- सबसे पहले आप किसी words को सेलेक्ट करे
- अब grow font पर क्लिक करे और अपने word का साइज़ बढ़ाये
- आपको जितना font का साइज़ बढ़ाना है उतना ही grow font पर क्लिक करे
- Shrink font :------ इसकी सहायता से words के साइज़ को छोटा कर सकते हैं
- सबसे पहले आप किसी words को सेलेक्ट करे
- अब shrink font पर क्लिक करे और अपने word का साइज़ घटाए
- आपको जितना font का साइज़ घटाना है उतना ही shrink font पर क्लिक करे
- Bold :---- इसकी सहायता से word को बोल्ड यानि मोटा कर सकते हैं
- सबसे पहले आप किसी words को सेलेक्ट करे
- अब बोल्ड पर क्लिक करे या इसका shortcut keys Ctrl+B को प्रेस करे
- इतना करते ही वो word बोल्ड हो जायेगा
- Italic :------ इस कमांड कि सहायता से आप किसी word को इटैलिक यानि थोडा टेढ़ा कर सकते है , जिससे वो word देखने में सुन्दर लगने लगता है
- सबसे पहले आप किसी words को सेलेक्ट करे
- अब italic पर क्लिक करे या इसका shortcut keys Ctrl+I को प्रेस करे
- इतना करते ही वो word इटैलिक हो जायेगा
- Underline :------ इसकी सहायता से word के निचे line खीच सकते है , ऐसा करने से वो word ज्यादा attractive हो जाता है
- सबसे पहले आप किसी words को सेलेक्ट करे जिस words के निचे आपको अंडरलाइन करना है
- अब underline पर क्लिक करे या इसका shortcut keys Ctrl+U को प्रेस करे
- इतना करते ही उस words के निचे अंडरलाइन आ जायेगा
- Strikethrough :---- इसकी सहायता से word के बीच में क्रोसिंग लगा सकते हैं , जिस तरह आप अपने कॉपी पर कोई word गलत होने पर उसको बीच से काट देते हैं same वही काम यह कमांड करता है
- उस words को सेलेक्ट करे जिस words को काटना है
- अब strikethrough पर क्लिक करे
- Subscript :----- इस कमांड की सहायता से आप किसी word को अपने स्थान से थोडा निचे कर सकते हैं
- Superscipt :---- इस कमांड की सहायता से आप किसी word को अपने स्थान से थोडा ऊपर कर सकते हैं
- Text color :------ इस कमांड की सहायता से text के color को अपने मनचाहे रंग में कलर कर सकते हैं जैसे - लाल , हरा , नीला , गुलाबी जो भी आपका मन हो
- जिस word को रंगीन करना है उस word को सेलेक्ट करे
- अब text कलर में जाकर जो आपका मन हो उस कलर पर क्लिक करे
- ईतना करते ही वो word आपके मन अनुसार कलर में आ जाएगा
- Text highlight color :------ इसकी सहायता से किसी word के background कलर को change कर सकते हैं
- जिस word के background कलर को रंगीन करना है उस word को सेलेक्ट करे
- अब text highlight color में जाकर जो आपका मन हो उस कलर पर क्लिक करे
- इतना करते ही उस word के पीछे वाला background कलर का रंग बदल जायेगा
3. PARAGRAPH :-----
- इस कमांड की सहायता से आप किसी word के साथ design लगा सकते हैं
- इस कमांड की सहायता से आप किसी word को बीच में , बाये या दाये कर सकते हैं
4. INSERT :-----
- Picture
- Paint drawing
- Date & time
- Insert object
- Picture :----- इस कमांड की सहायता से आप wordpad के अन्दर अपने लैपटॉप में स्थित picture को ला सकते हैं
- अब picture पर क्लिक करे
- फिर से picture पर क्लिक करे
- अब अपने लैपटॉप से उस picture को सेलेक्ट करे
- picture wordpad में आ जायेगा
- Paint drawing :------ इस कमांड की सहायता से आप mspaint से कोई drawing बनाकर उसको wordpad में इन्सर्ट कर सकते हैं
- picture drawing पर क्लिक करे
- इतना करते ही mspaint का छोटा सा विंडो खुल जायेगा
- drawing बनानी है , बना ले
- उसके बाद close बटन पर क्लिक करके उसे बंद कर दे या shortcut keys Alt+F4 को प्रेस करे
- drawing आपके wordpad में आ जायेगा
- Date & time :---- इसकी सहायता से wordpad में current date और टाइम को ला सकते है
- जहाँ आपको time और date लाना है वहां पर cursor रखिये
- उसके बाद date &time पर क्लिक करे
- date और time आ जायेगा
- Insert object :------- इसकी सहायता से wordpad में excel , word , graph chart लाया जा सकता हैं
- जहाँ आपको object लाना है वहां पर cursor रखिये
- अब insert object पर क्लिक करे
- इसके बाद अपने मन मुताबिक object का फॉर्मेट चुने
- जो भी फॉर्मेट चुना वो open हो जाएगा , अब कुछ भी बनाकर उसे बंद कर दे
- फॉर्मेट wordpad में आ जायेगा
5. EDITING :-----
- FIND
- REPLACE
- Select All
- Find :----- इस कमांड की सहायता से आप wordpad में open की गए फाइल में किसी word को ढूंढ सकते हैं
- कोई फाइल open करे
- अब find पर क्लिक करे
- अब जो भी word खोजना है उसे उसमे क्लिक करे
- अब find next पर क्लिक करे
- Replace :---- इसकी सहायता से किसी word के बदले दुसरे word को replace कर सकते हैं
- replace पर क्लिक करे
- जिस word को एक्सचेंज करना है उसे find what में लिखिए
- जिस word से एक्सचेंज करना है उसे replace with में लिखिए
- अब replace all पर क्लिक करे
- इतना करते ही वो word पूरा एक्सचेंज हो जायेगा
- Select All :----- इस कमांड की सहायता से आप एक बार में पुरे word और फोटो को सेलेक्ट कर सकते हैं
- किसी text फाइल को open करे
- अब select all पर क्लिक करे या इसका shortcut keys Ctrl+A को प्रेस करे
- इतना करने पर पूरा word सेलेक्ट हो जायेगा
निष्कर्ष
WordPad की View Tab और उसका उपयोग की हिंदी में जानकारी

View Tab को कई Group में बांटा गया है. प्रत्येक Group में एक कार्य विशेष से संबंधित Buttons होते है. आप इन Buttons को माऊस के द्वारा दबाकर इस्तेमाल कर सकते है. नीचे हम आपको बताएंगे कि View Tab में कितने Group होते है? और प्रत्येक Group में उपलब्ध Tools का क्या कार्य है?
View Tab में कुल 3 Group होते है. इन्हे आप ऊपर दिखाए गए Screen Shot में देख सकते है. इन Groups का नाम क्रमश: Zoom, Show or Hide और Setting है. अब आप View Tab के Groups से तो परिचित हो गए है. आइए अब प्रत्येक Group के कार्य को जानते है.
Zoom
इस Group में 3 Buttons होते है. जब आप Zoom in पर क्लिक करते है, तो Document अपने Original Size से बडा दिखने लगता है. जब आप Zoom Out पर क्लिक करते है, तो वापस छोटा होने लगता है. और यदि आप 100% पर क्लिक करेंगे तो Document अपने Original Size में आ जाता है.
Show or Hide
इस Group में 2 Commands होती है. पहली Ruler, जिससे Ruler को Show और Hide किया जाता है. और दूसरी Command से Status Bar को Show और Hide किया जाता है.
Settings
Settings Group से आप Word Wrap और Measurement Units की Setting करते है. Measurement Units में Inches, Centemeter, Picas, Points आदि Units में से चुन सकते है. और अपने लिए किसी भी Unit को उपयोग में ले सकते है.
















Comments
Post a Comment