paint all menu

 स्क्रीन का परिचय और उपलब्ध टूल्स के नाम – MS Paint Window Components Name in Hindi

1. MS Paint Button

2. Quick Access Toolbar

3. Title bar

4. Ribbon

5. Scroll bar

6. Status bar

7. Drawing Area or Canvas

MS Paint Tool के 5 क्रेटिव उपयोग – 5 Creative Uses of MS Paint Tool in Hindi

#1 नए यूजर्स को माउस चलाना सिखाएं

#2 डिजिटल कैमरा से खींची गई फोटो एडिट करें

#3 फ्री पेंटिग करें

#4 बच्चों को चित्रकारी सिखाएं

#5 WordArt बनाएं

आपने क्या सीखा?

File Menu Of MS Paint (Use)

इस Post में हम आपको File Menu Of MS Paint के बारे में बताने जा रहे हैं. MS Paint की File Menu का उपयोग कैसे किया जाये? File को Save कैसे किया जाये? File कैसे Open करें? Drawing को कैसे Print किया जाये?

आप हमारे इस MS Paint Tutorial को पढ़कर आसानी से MS Paint की File Menu का उपयोग कर पायेंगे.

MS Paint की File Menu पर जाने के लिए Keyboard से ALT + F Key दबाएं. इसके अलावा Mouse के द्वारा भी जा सकते है. Microsoft Paint की File Menu पर क्लिक करने पर File Menu खुल जाती है.

Paint की File Menu में निम्न विकल्प होते है –

file menu paint

Table of Contents [show]

New

New Option का उपयोग MS Paint में New File बनाने के लिए किया जाता है. इस Option को आप Keyboard Shortcut CTRL + N द्वारा भी उपयोग में ले सकते हैं. New Option से आपके सामने एक Blank Paint Window Open होती है.

open-new-file-in-ms-paint

Open

MS Paint में Open का उपयोग पहले से Save File को Open करने के लिए किया जाता है. जब आप इस पर क्लिक करते है तो इससे आपके सामने Paint Open Dialog Box खुल जाता है. इस Open का Keyboard Shortcut CTRL + O है.

पहले से Save MS Paint File को कैसे Open करें?

  1. सबसे पहले MS Paint को Open करेंगे. (MS Paint कैसे Open करें?)
  2. MS Paint को Open करने के बाद Menu Bar से File Menu पर क्लिक करेंगे.
  3. File Menu से आपको Open पर क्लिक करना है या आप Keyboard से CTRL + O भी दबा सकते है.
  4. Open पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Open Dialog Box खुलकर सामने आएगा.
  5. यहाँ से आपको अपनी MS Paint File को ढूढना है. आपने जिस भी फोल्डर में फाईल को Save किया था. उसमे अपनी फाईल को देखे और Open पर क्लिक करें. आपकी File Open हो जाएगी.

open-file-in-ms-paint

Save

Save Option का उपयोग MS Paint में बनायीं गए File को Save करने के लिए किया जाता है. इस कमांड का Keyboard Shortcut CTRL + S होता है.

MS Paint में File कैसे Save करें? (How to Save File in MS Paint)

  1. सबसे पहले MS Paint को Open करेंगे.
  2. MS Paint को Open करने के बाद Menu Bar से File Menu पर क्लिक करेंगे.
  3. File Menu से आपको Save पर क्लिक करना है या Keyboard से CTRL + S भी दबा सकते हैं.
  4. आप Quick Access Toolbar से भी Save Option का उपयोग कर सकते हैं.
  5. Save पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Save As Dialog Box खुलकर सामने आएगा.
  6. यहाँ पर आपको अपनी फाईल को Save करने के लिए फोल्डर Select करना है.
  7. उसके बाद आपको अपनी फाईल का नाम लिखना है और Save पर क्लिक करना है. इससे आपकी फाईल Save हो जाएगी.

save-file-in-ms-paint

Save As

Save As कमांड का उपयोग MS Paint में पहले से Save File को किसी अन्य नाम से Save करने के लिए किया जाता है. Save As के द्वारा Saved Files का File Name, File Type और Encoding आदि में परिवर्तन किया जा सकता है.

Set as Desktop Background

आप इन steps को पढकर MS Paint की किसी भी Drawing को आसानी से Desktop Background पर लगा पाएंगे.

Paint Drawing को Desktop Background पर कैसे लगायें?

  1. सबसे पहले MS Paint को Open करेंगे.
  2. MS Paint को Open करने के बाद जिस Drawing या Picture को आप Desktop Background के रूप में Use करना चाहते है. उसे MS Paint में Open करेंगे.
  3. इसके बाद File Menu पर क्लिक करेंगे.
  4. अब यहां से Set as desktop background पर माउस पॉइंटर को ले जायेंगे और  इसके सामने दिख रहे Arrow पर क्लिक करेंगे.
  5. इससे आपके सामने Set as desktop background से संबंधित और अधिक विकल्प खुल जायेंगे.
  6. यहाँ आपको Background लगाने से संबंधित तीन विकल्प मिलेंगे – Fill, Tile, और Center.
  7. इनमे से किसी भी एक पर क्लिक करके Drawing या Picture को Desktop Background पर लगा सकते हैं.

set as background in ms paint

Page Setup

Page Setup Option का उपयोग MS Paint में Page के आकार को बदलने के लिए किया जाता है. इस Option के द्वारा Page का Size, Orientation, Margin आदि को Set किया जा सकता है.

MS Paint में Page कैसे Set करें? (How to Set Page in MS Paint)

  1. सबसे पहले MS Paint को Open करेंगे.
  2. MS Paint को Open करने के बाद Menu Bar से File Menu पर क्लिक करेंगे.
  3. अब आपको यहां से Print पर क्लिक करना है. उसके बाद Page Set Up पर क्लिक करना है.
  4. इससे आपके सामने Page Setup Dialog Box Open हो जाएगा.
  5. यहाँ से आप Paint File के लिए Page Size, Margin, Orientation, Header & Footer आदि की Setting आसानी कर सकते हैं.

page setup in ms paint

Print

Print Option का उपयोग MS Paint में बनायी गयी File का Print लेने के लिए किया जाता है. इस Option को आप Keyboard Shortcut CTRL + P द्वारा भी उपयोग में ले सकते हैं.

Paint File को Print कैसे करें? (How to Print in MS Paint)

  1. सबसे पहले MS Paint को Open करेंगे.
  2. MS Paint को Open करने के बाद उस File को Open करेंगे जिसे आप print करना चाहते हैं.
  3. File को Open करने के बाद File Menu से Print पर क्लिक करेंगे या Keyboard से CTRL + P का Use भी कर सकते हैं.
  4. इससे आपके सामने Print Dialog Box Open हो जायेगा.
  5. इसमें आप Printer को Select करेंगे. Set करेंगे कि आप कितने Print निकालना चाहते हैं.
  6. उसके बाद Print पर Click करेंगे.
  7. इससे आप जिस Drawing की Print निकालना चाहते हैं उसके Print ले सकते हैं.

print-in -ms-paint

Exit

Exit Option का उपयोग MS Paint को बंद करने के लिए किया जाता है. इस Option से आप MS Paint से बाहर आ जाते हैं.

आशा करता हूँ कि हमारे इस MS Paint Tutorial को पढ़कर आपको File Menu of MS Paint का उपयोग करने में कोई Problem नहीं होगी.

अगर आपको मेरी यह Post अच्छी लगी तो इसे Share करना न भूलें.

यदि हमारी इस Post ‘File Menu of MS Paint’ से सम्बंधित आपके कोई सुझाव हो तो आप हमें Comment के माध्यम से बता सकते हैं

Home Tab Of MS Paint

इस Post में हम आपको Home Tab of MS Paint के बारे में बताने जा रहे हैं. MS Paint की Drawing को कैसे Copy किया जाये? , Drawing कैसे बनाई जाये? और Drawing में Color कैसे Fill करें?


आप हमारे इस MS Paint Tutorial को पढ़कर आसानी से MS Paint की Home Tab का उपयोग कर पायेंगे.

MS Paint की Home Tab को Keyboard से Alt+H दबाकर सक्रिय कर सकते है या इसे Mouse द्वारा भी इस्तेमाल कर सकते है. MS Paint में By Default इसी Tab के Options ख़ुले रहते है.

Home Tab में कुल 5 Group होते है. इन Groups का नाम क्रमश: Clipboard, Image, Tools , Shapes और colors हैं.

Table of Contents [show]


Clipboard

Clipboard एक अस्थाई Storage होती है. इसमें आपके द्वारा Copy या Cut किया हुआ Data Save रहता है. जब तक आप इस Data को Paste नही करते है. तब तक वह Data Clipboard में ही रहता है.

इस Group में 3 Options होते हैं – Cut , Copy और Paste.

MS Paint में Cut कैसे करें?

MS Paint में Cut Option का उपयोग किसी Image को एक स्थान से उठाकर दूसरे स्थान पर ले जाने में किया जाता है.

सबसे पहले MS Paint को Open करेंगे.


उसके बाद उस Drawing को Select करेंगे जिसे आप Cut करना चाहते हैं. यानि एक स्थान से उठाकर दूसरे स्थान पर ले जाना चाहते हैं.


उसके बाद MS Paint के Home Tab पर जायेंगे.


यहाँ Clipboard Group में Cut Option पर क्लिक करेंगे.


इससे Cut किया गया Image Clipboard में चला जायेगा.


अब उस Cut किये गए Image को दूसरे स्थान पर Paste करके उपयोग में ले सकते हैं.


MS Paint में कॉपी कैसे करें?

यदि किसी Drawing को आप एक से अधिक बार MS Paint File में बनाना चाहते हैं और दुबारा लिखने की मेहनत से भी बचना चाहते हैं तो इसके लिये Copy Option का उपयोग किया जाता है.

सबसे पहले MS Paint को Open करेंगे.


उसके बाद उस Drawing को Select करेंगे जिसे आप MS Paint में Copy करना चाहते हैं.


उसके बाद MS Paint के Home Tab पर जायेंगे.


यहाँ Clipboard Group में Copy Option पर क्लिक करेंगे.


इससे Select की गई Drawing Copy होकर Clipboard में चली जाएगी.


अब उस Copy की गई Drawing को दूसरे स्थान पर Paste करके उपयोग में ले सकते हैं.


Copy की Shortcut key CTRL + C तथा Paste की Shortcut Key CTRL + V होती है.


Image

इस Group में हम Drawing को Select कर सकते हैं Drawing का Horizontal और Vertical साइज़ बदल सकते हैं और Drawing को Horizontal और Vertical Rotate कर सकते हैं.

इस Group में 4 Options होते हैं -Select, Crop, Resize और Rotate.

MS Paint में Drawing को Select कैसे करें?

MS Paint में Select Option के द्वारा आप अपनी MS Paint Drawing को Rectangular Select  कर सकते हो या अपनी पूरी Drawing को एक साथ Select कर सकते हो.

MS Paint में Drawing को Crop कैसे करें?

MS Paint में Crop Option के द्वारा आप किसी भी Image या Drawing को Crop कर सकते हो.

इसके लिये सबसे पहले MS Paint को Open करके अपनी Drawing को Open कर लेंगे.


यह भी पढ़ें –

MS Paint में File कैसे Open करें?

उसके बाद Drawing को वह Part Select करेंगे जिसे आप रखना चाहते हो.


उसके बाद MS Paint के Home Tab पर जायेंगे.


Select करने के लिये Image Group में Select Option पर Click करेंगे.


उसके बाद Rectangular Selection पर Click करेंगे.


उसके बाद Drawing के उस भाग को Select करेंगे जिसे आप रखना चाहते हो.


उसके बाद Crop Option पर Click करेंगे.


इससे हमारी Drawing Crop हो जाएगी और Drawing का वही भाग बचेगा जिसे हम रखना चाहते थे.


MS Paint में Drawing को Resize कैसे करें?

MS Paint में Resize Option के द्वारा हम अपनी Select की गई Drawing को Sketch and Skew कर सकते हैं.

इसके लिये सबसे पहले हम MS Paint में अपनी Drawing को Open करेंगे.


उसके बाद MS Paint के Home Tab पर जायेंगे.


उसके बाद Resize Option पर Click करेंगे.


इससे Resize and Skew Dialog Box खुलेगा जिसमें हम Percentage या Pixel के अनुसार Horizontal या Vertical अपनी Drawing को Resize कर सकते हैं.


MS Paint में Drawing को Rotate कैसे करें?

MS Paint में Rotate Option के द्वारा हम अपनी Select की गई Drawing को Rotate कर सकते हैं यानि किसी भी दिशा में Move करा सकते हैं.

इसके लिये सबसे पहले हम MS Paint में अपनी Drawing को Open करेंगे.


उसके बाद MS Paint के Home Tab पर जायेंगे.


उसके बाद Rotate Option पर Click करेंगे.


इससे Rotate Dialog Box खुलेगा जिसमें हम Horizontal , Vertical या Degree के अनुसार अपनी Drawing को Rotate कर सकते हैं.


Tools

 Home Tab के इस Group में हम Pencil, Eraser, Magnifier, Text, Fill with color का उपयोग करके Drawing बना सकते हैं.

Pencil की सहायता से हम Drawing बना सकते हैं.


Fill with Color की सहायता से हम अपनी Drawing में Color भर सकते हैं.


Text के द्वारा हम अपनी File में कोई भी Text लिख सकते हैं.


Eraser के द्वारा हम Drawing में मिटा सकते हैं.


Pick Color की सहायता से हम Color की Copy कर सकते हैं.


Magnifier की सहायता से हम किसी भी Image को Zoom कर सकते हैं.


Brushes के द्वारा हम अलग – अलग Style Select करके Drawing में Color भर सकते हैं.


Shapes

MS Paint के इस Group के द्वारा हम विभिन्न प्रकार की Shapes बना सकते हैं. Outline के द्वारा हम Outline को Stylish बना सकते हैं और Fill के द्वारा अपनी Drawings में अलग – अलग Style से Color भर सकते हैं.

Colors

MS Paint के Colors Group के द्वारा हम अपनी Drawing, Shapes में color भर सकते हैं.

View Tab Of MS Paint

MS PAINT VIEW TAB

इस Post में हम आपको View Tab of MS Paint  के बारे में बताने जा रहे हैं. MS Paint के View Menu का उपयोग कैसे किया जाये?

आप हमारे इस MS Paint Tutorial को पढ़कर आसानी से MS Paint के View Menu का उपयोग कर पायेंगे.

MS Paint की View Tab को Keyboard से Alt+V दबाकर सक्रिय कर सकते है या इसे Mouse द्वारा भी उपयोग में लिया जा सकता है.

View Tab में कुल 3 Group होते हैं. इन Groups का नाम क्रमश: Zoom, Show or Hide और Display है.

view menu of ms Paint

Table of Contents [show]

Zoom

View Tab के इस Group में 3 Options होते हैं.

  • Zoom in – इसके द्वारा आप अपनी Drawing का Size बड़ा कर सकते हैं. जब आप Zoom in पर क्लिक करते हैं तो Document अपने Original Size से बडा दिखने लगता है.
  • Zoom Out – इसके द्वारा आप अपनी Drawing के Size को छोटा कर सकते हैं. जब आप Zoom Out पर क्लिक करते हैं तो Drawing का Size छोटा होने लगता है.
  • 100% – यह Drawing का Normal Size होता है. जब आप 100% पर क्लिक करेंगे तो Document अपने Original Size में आ जाता है.

Show or Hide

View Tab के इस Group में 3 Options होते हैं.

  • Rulers –  इसके द्वारा Ruler Bar को Hide या Unhide किया जा सकता है. Rulers के सामने एक Check Box होता है जिस पर Click करके आप Rulers को Hide / Unhide कर सकते हो.
  •  Gridlines  – इसके द्वारा Gridlines को Hide या Unhide कर हैं. इसमें Gridlines के सामने एक Check Box होता है जिस पर Click करके आप Gridlines को Hide / Unhide कर सकते हो. 
  • Status Bar – इस Option से आप Status Bar को Hide या Unhide कर सकते हो. इसके लिये भी सामने दिये गये Check Box पर Click करना होता है.

Display

View Tab के इस Group में 1 Option होता है.

  • Full Screen –  इस Option के द्वारा आप अपनी Drawing को Full Screen पर कर सकते हो. Keyboard पर Esc Key से आप अपनी Drawing को वापिस Normal Mode पर ला सकते हो.

आशा करता हूँ कि हमारे इस MS Paint Tutorial को पढ़कर आपको View Tab of MS Paint का उपयोग करने में कोई Problem नहीं होगी.

अगर आपको मेरी यह Post अच्छी लगी तो इसे Share जरुर करें.


Comments

Popular posts from this blog

Subject Hindi Class 2

राजस्व अधिकारी

FIR